Add To collaction

यादों के झरोखे भाग ३०

डायरी दिनांक १३/१२/२०२२

  शाम के पांच बज रहे हैं।

  आज सुबह ही सिरसागंज से एटा के लिये चल दिये। शिकोहाबाद से बस सही समय पर मिली तथा सही समय से एटा आ गये। उसके बाद भी आज ड्यूटी जोइन करना उचित नहीं लगा। कारण कि डाक्टर साहब ने कासगंज के गोविल अल्ट्रासाउंड सेंटर से अल्ट्रासाउंड कराने का निर्देश दिया था। एटा में जिस सेंटर से अल्ट्रासाउंड करा रहा था, उसकी रिपोर्ट विश्वसनीय नहीं लग रही थी।

  सुबह ही एक सहायक की सहायता से नंबर लगबा दिया और धनराशि भी जमा करा दी। बारह बजे के बाद तक कासगंज पहुंचा। नंबर तो जल्दी आ गया पर रिपोर्ट शाम तीन बजे बाद मिलनी थी। इसलिये कासगंज एक्सचेंज चला गया। इस तरह वापस आते आते पूरा दिन गुजर गया।

  पिछले दो दिनों से जिंदगी की कहानी का कोई भी भाग नहीं लिखा गया है। आज भी शायद ही लिख पाऊंगा। फिर भी कुछ कहा नहीं जा सकता। हो सकता है कि रात होते होते दिमाग में कुछ कुल्ले फूटने लगें। फिर मैं खुद को लिखने से रोक ही न पाऊं।

  अभी के लिये इतना ही। आप सभी को राम राम ।

   8
1 Comments

Muskan khan

14-Dec-2022 05:55 PM

Well done 👍

Reply